बिना वजह गुस्सा आना भी जरूरी है, अपना कौन है ये भी जानना ज़रूरी है..!
पल भर में परछाइयाँ गायब हो जाती हैं, अपनी लड़ाई दिमाग से लड़ना भी जरूरी है..!
बूंद-बूंद प्यार से कुछ नहीं मिलता, एक उम्र में प्यार करना भी जरूरी है..!
बेशक, दिन भर खुश रहो, कभी-कभी तन्हाई में आंसू बहाना भी ज़रूरी है..!
सूरज में तुमसे ज्यादा रोशनी होगी, आज जुगनू का किरदार निभाना भी ज़रूरी है..!
जब मौत आएगी तो मरना ही पड़ेगा, लेकिन मरने से पहले जीना भी जरूरी है..!
कभी-कभी वो करना ज़रूरी होता है, जिसे ये दुनिया गलत कहती है..!
बेशक, जो हासिल किया गया है उस पर गर्व न करना, कभी-कभी जीवन में जो हासिल किया गया है उस पर गर्व करना भी ज़रूरी है..!
भले ही आप रिश्तों की डोर तोड़ दें, लेकिन आपके
अंतिम संस्कार में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ाना
ज़रूरी है..!
हार तो हर बार हो सकती है, भले ही अजनबियों से हो, पर एक दिन खुद से जीतना भी ज़रूरी है...!
❤️
©baba jassy
#TiTLi #SAD #Love #Life #Zindagi #romance #Nojotoshayeri✍️ #nojato