**********
जिस घर में बुजुर्गों का, सदा सम्मान होता है !
वो घर, घर ही नहीं कोई , पावन धाम होता है !
नहीं ढूँढे से भी मिलती यहाँ खुशियाँ ज़माने में...
मगर उस घर में खुशियों का सदा विश्राम होता है !
***********
©मनोज कौशिक
"विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस " पर बुजुर्गों को सादर वन्दन..........!