इन आँखों ने कहाँ कुछ भी अनोखा देखना चाहा
तेरी आँखें तेरा चेहरा हमेशा देखना चाहा
बड़े खुश लोग होते हैं हमारे बीच झगड़े से
ज़माने ने हमेशा ही तमाशा देखना चाहा
नज़र डाली तेरे झुमके के मोती पर हमेशा ही
मिरे दिल ने कभी जब भी सितारा देखना चाहा
©Saad Ahmad ( سعد احمد )
#SaadAhmad