भूली तो कुछ भी नहीं हूॅं मैं,
लेकिन अब अपने जज़्बात को ज़ाहिर करना
फ़िलहाल छोड़ दिया है मैंने ।
क्यूॅंकि, जिन्हें सच की अहमियत ही समझ नहीं आती
उनके सामने सच्चे जज़्बात ज़ाहिर करने का कोई फ़ायदा ही नहीं,
इस हक़ीक़त को अब जान लिया है मैंने।
©Sh@kila Niy@z
Wonderful. Keep sharing and earning from Nojoto. ❤️ If you have any suggestions or feedback, write us at team@nojoto.com