दिल को कैसे मिलता आराम
हम खिंचे चले गए उनकी ओर
बाहों को हमारी उन्होंने भी लिया थाम
मोहब्बत का कारवां यूँ चल निकला
अब उनको सोचने के सिवा,
रहा ना हमारा कोई काम
वो कहीं से आ जाएँ तो,
मिले इस बेचैन दिल को आराम
©Poonam Suyal
दिलकश वो और दिलकश शाम
#Dilkash
#NojotoWritingPrompt