White तुम्हारी मोहब्बत में
इस कदर डूबे रहते हैं
कब दिन होता है
कब रात होती है,
पता ही नहीं चलता?
भूख प्यासा नींद
सब कुछ छीन लिया।
ना वक्त का पता है
ना सोने का।
हर पल हर घड़ी
सिर्फ तुम्हें याद करते हैं।
इन आंखों से आंसू रुकते नहीं
सोचते हैं
कि कभी तो एक ऐसा दिन
आएगा जिस दिन तुम्हें
हमारी मोहब्बत का एहसास होगा
©Kavita
#good_night