White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 16)
" दादु कर क्या रहे हैं ? इतनी देर से बेल बजा रही हूं दरवाज़ा खोल ही नहीं रहे हैं। " शाल्या दरवाज़े पीटते हुए कहती है।
" कुछ काम कर रहे होंगे यार अब तुम्हारे लिए दरवाज़ा खोलने के लिए उड़ कर तो नहीं आयेंगे न। " विराज जेब से अपना मोबाईल निकालते हुए कहता है।
" वेरी फनी ! दादु ....... दादु दरवाज़ा खोलिए। " शाल्या दरवाज़े की छेद से देखते हुए कहती है।
" आराम से यार आ रहे होंगे। " विराज मोबाइल देखते हुए सीढ़ियों से उतरते हुए कहता है।
शाल्या और विराज घर के बाहर खड़े हो कर बातें करने लगते हैं।
©Royal Anayel Queen
#sad_quotes लव स्टोरी 'लव स्टोरीज' खतरनाक लव स्टोरी शायरी