कमाल का हुनर है, उस शख्स में,
प्यार दिखा कर,दगा करता है,
उम्मीदें देंकर, रख लिया करता है,
सवालों के जवाब में, सवाल किया करता हैं,
कमाल का हुनर है, उस शख्स में,
सब सामने होकर भी , दिखावा किया करता है,
आंखों के सच को ,शब्दों के झूठ से साफ किया करता है,
कमाल का हुनर है ,उस शख्स में.....
©Priyanka
#flowers #कमालकाहुनरहै
.
#Priyankaa