Ek Ramayan Aisi Bhi - By Vidhi Rita P.
Friday, 13 November | 09:00 pm
Price: ₹99.00
Expired
भारतीय पौराणिक कथाएँ उन महिलाओं से भरी हुई हैं, जो किसी भी भारतीय महाकाव्य के महिमामंडित नायकों की तुलना में मानसिक रूप से कहीं अधिक मजबूत थीं। रामायण में भी, वाल्मीकि ने सीता, उर्मिला, कैकेयी और अधिक जैसे प्रभावशाली महिला पात्रों के बारे में लिखा है। मगर फिर भी, रामायण को राम और रावण के लिए ज्यादा याद किया जाता है।
हमारी होस्ट Vidhi Rita P जो कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं, साथ ही साथ एक कवि, कहानीकार, ब्लॉगर, और थिएटर कलाकार भी हैं ! अपने लाइव शो "Unboxing Kahaniyaan" के तीसरे एपिसोड 'Ek Ramayan Aisi Bhi' में वो "रामायण" जैसे शानदार महाकाव्य में मौजूद तमाम शक्तिशाली महिलाओं के दृष्टिकोण को सामने लाने का एक प्रयास करेंगी जो कहीं न कहीं बाकी किरदारों और पात्रों के सामने कहीं दबकर रह गयी ।😍❤️🔥
आज ही शो बुक करें और देखें रामायण को एक बिलकुल नए ढंग से नोजोटो लाइव पर !🤩🤩🥳