दिल कहता है बस नगमे
तेरे प्यार के गाते जाएँ
गीत प्यार के गुनगुनाते जाएँ
दिल से मुस्कुराते जाएँ
बस तुम यूँ ही मुझको
अपना बनाए रखना
तेरा प्यार पाकर
अब होश हमको है नहीं
यूँ ही अपना विश्वास और प्यार
मुझ पर बनाए रखना
बहुत खूबसूरत होते हैं
काग़ज़ के फूल
खुशबू नहीं देते
मगर दिल को बहुत भाते हैं
©Prabhat Kumar
#प्रभात लाइफ कोट्स