खुद को सही
दूसरो को ग़लत मान बैठे हैं
हां मैंने देखे है ऐसे लोग जो
खुद को ख़ुदा मान बैठे हैं।।
सच को झूठ
झूठ को सच बनाकर बोलते हैं
हां मैंने देखे हैं ऐसे लोग
खुद को ख़ुदा के बराबर तौलते हैं ।।
©Shivani Gautam
खुद को ख़ुदा मान बैठे हैं 🍁
#nozotohindi
#Nozoto