green-leaves Dear दोस्त
बहुत सोचा मैंने कि इस नए साल पर तुम्हारे लिए कोई तोहफा लूं....
तोहफा...
जो कुछ अलग हो!जो तुम्हें हर वक्त मेरी याद दिलाए!
जो तुम्हारे चेहरे पर मुस्कुराहट लाए!
मैं ले आई तुम्हारे लिए एक "डायरी"
जिसमें मैंने बहुत कुछ लिखा तुम्हारे लिए...
वो सब जो तुम अपने बारे में नहीं जानते, वो सब जो
तुम मेरे बारे में नहीं जानते, वो सब जो हम दोनों
एक दूसरे के बारे में जानते हैं।
ये डायरी हर वक्त तुम्हें तुमसे और मुझे जोड़ कर रखेगी।
और हर बार तुम्हारे चेहरे पर एक
मुस्कुराहट लेकर आएगी।
तुम्हारी
चेतना
©Chetna Vinay Tiwari
#GreenLeaves
#प्यारभराप्रयास