फ़लक से जमीं को निहारता चांद सलोना
और आसमां में झिलमिल करते सितारे,
लगते हैं परियों की कहानी जैसे बड़े प्यारे,
जी चाहता है अम्बर की झोली से तोड़ सारे
भर लूं अपनी खुशियों की टोकरी में सारे,
ख़ुद बन जाऊं आसमां चांद सितारों के संग
बांट दूं सारी खुशियां मिटा दूं गम के अंधेरे ।
©Sonal Panwar
चांद- सितारें🌛✨🥰 #chandsitare_ #Chand #Sitare #Poetry #Nojoto