Meri Mati Mera Desh आइस फिंगर ऑफ डेथ
ब्रिनिकल्स जिन्हें आमतौर पर आइस फिंगर ऑफ डेथ कहा जाता है एक प्राकृतिक घटना है जो समुद्र तल में देखी जाती है। ये इसलिए होता है क्योंकि समुद्री तल में ठंडे पानी के प्रेशर और नमक की वजह से एक भंवर जैसी आकृति बनाता है। ये समुद्र के अंदर तेज़ गति से घूमती हुई बर्फ होती है और इसे कैमरे में कैद कर पाना या देख पाना बहुत ही मुश्किल होता है।
ये भी आपको बता दूं कि इसके आस-पास के जीवों को पानी का प्रेशर अपने अंदर खींच लेता है और ये असल भंवर जैसा काम करता है।
अब जब आपने इन समुद्री खोजों के बारे में पता कर ही लिया है तो मैं आपको बता दूं कि इन 7 के अलावा भी समुद्र के नीचे से बहुत कुछ निकाला गया है। यही नहीं बर्म्यूडा ट्रायंगल की मिस्ट्री तो अभी भी एक पहेली की तरह है।
©nojotobloger
#MeriMatiMeraDesh #Ha #Ma
#a