कैसे भूल जाऊँ मै तुझे ये बता,
तूने तो भुला दी मेरे प्यार की वफा,
नाम कोई ले मुहोब्बत का तो चुप रहूँ,
मिली है जफाएं मुझें कैसे ये कहूँ,
बस हँसके होठों को लूं मै दबा,
कैसे भूल जाऊँ मैं तुझे ये बता।
ज़िंदगी भी बोझ अब लगने लगी है,
हरदम तेरी यादें मुझें रुलाती रही है,
दिल में तेरे जाने का दर्द है बसा,
कैसे भूल जाऊँ मैं तुझे ये बता,
तूने तो भूला दी मेरे प्यार की वफा।
©Sumit Khanna
#feelings कैसे तुझे भूला दूँ