तन्हा ज़िंदगी में मेरी दुनिया बन आ जाओ हमसफ़र रह | हिंदी Shayari Video

"तन्हा ज़िंदगी में मेरी दुनिया बन आ जाओ हमसफ़र रह-रवान-ए-तमन्ना बन आ जाओ। निगाहों को मिले तेरे दीदार से राहत-आराम इस क़दर लज़्ज़त-ए-नज़ारा बन आ जाओ। शमा जाने कहाॅं है नदारद है मुझसे ख़फ़ा तीरगी सी ज़िंदगी में उजाला बन आ जाओ। थक चुकी ज़िंदगी का सफ़र तन्हा तय करते बेदर्द जीस्त का तुम सहारा बन आ जाओ। मझधार में कश्ती मेरी दिखें न कोई रास्ता मेरी इस कश्ती का किनारा बन आ जाओ। ऑंसुओं के सैलाब से धुॅंधली हो गई निगाहें हो ख़्वाब पूरा चश्म-ए-बीना बन आ जाओ। उल्फ़त में तुम्हें बस यही कसम देती 'अर्चना' तुम इश्क़ हो मेरा फ़क़त मेरा बन आ जाओ। ©Archana Verma Singh "

तन्हा ज़िंदगी में मेरी दुनिया बन आ जाओ हमसफ़र रह-रवान-ए-तमन्ना बन आ जाओ। निगाहों को मिले तेरे दीदार से राहत-आराम इस क़दर लज़्ज़त-ए-नज़ारा बन आ जाओ। शमा जाने कहाॅं है नदारद है मुझसे ख़फ़ा तीरगी सी ज़िंदगी में उजाला बन आ जाओ। थक चुकी ज़िंदगी का सफ़र तन्हा तय करते बेदर्द जीस्त का तुम सहारा बन आ जाओ। मझधार में कश्ती मेरी दिखें न कोई रास्ता मेरी इस कश्ती का किनारा बन आ जाओ। ऑंसुओं के सैलाब से धुॅंधली हो गई निगाहें हो ख़्वाब पूरा चश्म-ए-बीना बन आ जाओ। उल्फ़त में तुम्हें बस यही कसम देती 'अर्चना' तुम इश्क़ हो मेरा फ़क़त मेरा बन आ जाओ। ©Archana Verma Singh

#aksharo_ki_awaz
#syayari
#Quotes
#love
#tanha
#Sawera

People who shared love close

More like this

Trending Topic