White तन्हाई की सर्द हवाएं, दिल में चुपके से बसी हैं,
हर कोने में खामोशी, जैसे सब कुछ खत्म सी है।
आसमान भी वीरान सा लगता है, चाँद भी उदास,
बिना किसी साथी के, जी रहे हैं हम बस, तन्हा से पास।
दूर कहीं एक आवाज़, जो हमें पुकारे,
पर फिर भी, हम अपने ही विचारों में खो जाएं।
तन्हाई के साए में, दिल कुछ और ही चाहता है,
पर फिर भी, यह दिल अपनी ही राह पर चलता है।
©AARPANN JAIIN
#Sad_Status #alone_sad_shayri #alone #SAD #Life {**श्री.. राधा ..**} अदनासा- @Pooja verma My Loquacious World @Miss Anu.. thoughts