Unsplash सोचना आज कल कल चला जाएगा
भटके हुए क़दम तो संभल जाएगा
वक्त है आज कल और बदल जाएगा
मुश्किल का सफ़र कल निकल जाएगा
देख कर मुस्कुराओ वो मुस्कुराएगा
दर्द का मारा वो वक्त टल जाएगा
ये हवाएं महकतीं खूबसूरत समां
अब मौसम हसीं दिल मचल जाएगा...
न बनाओ आशियां रेत पर तुम यहाँ
रेत पर आशियां पल में धुल जाएगा
दिल ए हसरत ख्वाहिश हसीं हैं
सरगोशियाँ तुम करो पल जाएगा
विमल सागर
©vimlesh Gautamhttps://youtube.com/@jindgikafasana6684?si=qDr1CB9JbHPrEa6o
#lovelife