और अंतत 2020 समापन की ओर है 2020 के इस खेल में बहुत उतार-चढ़ाव आये कभी चोको छक्कों की बरसात हुई तो कभी विकेटों का अंबार लगा और इसी बीच में कुछ नए खिलाड़ी इस खेल से जुड़ते गए और कुछ ने संयास ले लिया कुछ लोगों से अपार प्रेम मिला तो कुछ लोगों से जिंदगी के सबक मिले साल अच्छा या बुरा होना तो हमारे दृष्टिकोण पर निर्भर है सामने कुछ दिखना पीछे कुछ और होना इस जगत की रीत बन गई है और मेरे जैसे सरल स्वभाव वाले लोग इस दोहरे चरित्र को पहचानने में भूल कर जाते हैं आने वाले वर्ष में कोशिश यही रहेगी दोहरे चरित्र वाले लोगों को पहचानने का हुनर विकसित किया जाए बीते वर्ष में जाने अनजाने में हुई गलतियों के लिए उन सभी लोगों से क्षमा प्रार्थी हूं जो मुझे अपना मानते हैं या जिनसे मन में कोई अपनत्व का भाव है
कमलेश प्रजापत
©kamal
#ColdMoon