Unsplash कल रात मेरी चाँद से बात हुई, वो मिलने आय | हिंदी शायरी

"Unsplash कल रात मेरी चाँद से बात हुई, वो मिलने आयेगी क्या ये बात हुई। चाँद बोला बहुत दूर है वो घर से भी मजबूर है वो, आज तु सो जा कल उसका हाल बताउगा, कल जब जाऊगा उसकी गली मे तेरा भी हाल बताऊंगा । कह दुुँगा मिलने चली जाओ वो बहुत याद करता है। हर समय तेरी ही बात करता है, ऐसा न हो कही वो मिलने की आस छोड़ दे, किसी दिन ऐसा सोये की आखिरी सांस छोड़ दे।। कल चाँद से मेरी ..,.., ©Sudheer_Sitapuri07"

 Unsplash कल रात मेरी चाँद  से बात हुई,
वो मिलने आयेगी क्या ये बात हुई।
चाँद बोला बहुत दूर है वो 
घर से भी मजबूर है वो,
आज तु सो जा कल उसका हाल बताउगा,
कल जब जाऊगा उसकी गली मे तेरा भी हाल बताऊंगा ।
कह दुुँगा मिलने चली  जाओ वो बहुत याद करता है।
हर समय तेरी ही बात करता है,
ऐसा न हो कही वो मिलने की आस छोड़ दे,
किसी दिन ऐसा सोये की आखिरी सांस छोड़ दे।।
कल चाँद से मेरी ..,..,

©Sudheer_Sitapuri07

Unsplash कल रात मेरी चाँद से बात हुई, वो मिलने आयेगी क्या ये बात हुई। चाँद बोला बहुत दूर है वो घर से भी मजबूर है वो, आज तु सो जा कल उसका हाल बताउगा, कल जब जाऊगा उसकी गली मे तेरा भी हाल बताऊंगा । कह दुुँगा मिलने चली जाओ वो बहुत याद करता है। हर समय तेरी ही बात करता है, ऐसा न हो कही वो मिलने की आस छोड़ दे, किसी दिन ऐसा सोये की आखिरी सांस छोड़ दे।। कल चाँद से मेरी ..,.., ©Sudheer_Sitapuri07

#lovelife शायरी लव रोमांटिक M.K.kanaujiya @@RKSanjeevSuman @payal gujjar KK क्षत्राणी @Rakesh Kumar Das

People who shared love close

More like this

Trending Topic