Unsplash मैंने हक दिए तुझे सारे,
पर तू जताता क्यों नहीं?
तेरी जिंदगी में अहमियत क्या मेरी?
कभी बताता क्यों नहीं?
हों जाऊं ना किसी और की,
ऐसा डर तुझे भी कभी सताता क्यों नहीं?
बातें वादे सब कोरे कागज़ से तेरे,
कभी कोई वादा तू निभाता क्यों नहीं?
तेरे इस कदर बर्ताव से टूटी हूं हर दफा,
तेरे दिल को अहसास ऐसा रुलाता क्यों नहीं?
चल छोड़ दिया तुझे उसके लिए तेरे दिल में जो है,
खुश है दूर होकर तो मुस्कुराकर बताता क्यों नहीं?
©Radhe manju
#leafbook #SAD #shayri