White जब लोग हद से ज्यादा इग्नोर करते हैं,
तो वो दरअसल अच्छा ही करते हैं।
क्योंकि वो सिखा जाते हैं,
कि कैसे खुद को सबसे ऊपर रखना है,
और कैसे खुद की अहमियत समझनी है।
उनके इग्नोर करने से ज़िन्दगी के नए रास्ते खुल जाते हैं,
जहाँ खुद को समझने का वक्त मिलता है,
और अपने आप से मिलने का मौका मिलता है।
कभी-कभी उनकी ये बेरुखी हमें खुद से भी मिलवा देती है,
जहाँ हम अपनी काबिलियत को पहचान पाते हैं,
और अपनी राहें खुद बनाने का हुनर सीख जाते हैं।
तो जो इग्नोर करते हैं, वो दरअसल हमें मजबूत बना जाते हैं,
अपने भीतर की ताकत को पहचानने का अहसास दिला जाते हैं।
©#Mr.India
जब लोग हद से ज्यादा इग्नोर करते हैं,
तो वो दरअसल अच्छा ही करते हैं।
क्योंकि वो सिखा जाते हैं,
कि कैसे खुद को सबसे ऊपर रखना है,
और कैसे खुद की अहमियत समझनी है।
उनके इग्नोर करने से ज़िन्दगी के नए रास्ते खुल जाते हैं,
जहाँ खुद को समझने का वक्त मिलता है,