White वो क्यों चिंता में हैं कि मेरी हालत को क्या है
मैं जिस तरह से भी रहूं अब उस को क्या है
अब तो मेरी जिंदगी से बाहर जा चुकी है
आखिर अब मेरी जिंदगी से उसको क्या है
दिल के उपर है कि कब तक जिंदा रखेगा
आखिर छूकर देखना इस नब्ज को क्या है
आपको देखना होगा कि किस पर जाना है
आप कहीं पर भी जाओ इस डगर को क्या है
©dharmendra kumar yadav
#love_shayari