में हैरान हूँ परेशान हूँ में हर जगह हारा हूँ मुझ स | हिंदी Shayari

"में हैरान हूँ परेशान हूँ में हर जगह हारा हूँ मुझ से कुछ नहीं होगा में हालतों का मारा हूँ इंसान तो दूर की बात है यहाँ शफरी भी ना आती में समुद्र को वो बदनसीब किनारा हूँ रूठा में जब किसी ने गले नहीं लगाया गुरू तब से में बतमीज और लड़का आवारा हूँ जिस्मों से मोहब्बत होने लग गई है दिल से अक्सर पूछता हूं क्या में तुम्हारा हूँ सब खुश रहे दिल यही तो दुआ करता है सबकी खुशी के लिए टूट जाऊं में वो सितारा हूँ सबके सामने बहुत अच्छा और तन्हा कमीना तुम्हारी सोच से भी परे गुरू में बहुत बुरा हूँ ©Vivek Jain"

 में हैरान हूँ परेशान हूँ में हर जगह हारा हूँ मुझ से कुछ नहीं होगा में हालतों का मारा हूँ

इंसान तो दूर की बात है यहाँ शफरी भी ना आती में समुद्र को वो बदनसीब किनारा हूँ

रूठा में जब किसी ने गले नहीं लगाया गुरू तब से में बतमीज और लड़का आवारा हूँ

जिस्मों से मोहब्बत होने लग गई है

दिल से अक्सर पूछता हूं क्या में तुम्हारा हूँ

सब खुश रहे दिल यही तो दुआ करता है सबकी खुशी के लिए टूट जाऊं में वो सितारा हूँ

सबके सामने बहुत अच्छा और तन्हा कमीना तुम्हारी सोच से भी परे गुरू में बहुत बुरा हूँ

©Vivek Jain

में हैरान हूँ परेशान हूँ में हर जगह हारा हूँ मुझ से कुछ नहीं होगा में हालतों का मारा हूँ इंसान तो दूर की बात है यहाँ शफरी भी ना आती में समुद्र को वो बदनसीब किनारा हूँ रूठा में जब किसी ने गले नहीं लगाया गुरू तब से में बतमीज और लड़का आवारा हूँ जिस्मों से मोहब्बत होने लग गई है दिल से अक्सर पूछता हूं क्या में तुम्हारा हूँ सब खुश रहे दिल यही तो दुआ करता है सबकी खुशी के लिए टूट जाऊं में वो सितारा हूँ सबके सामने बहुत अच्छा और तन्हा कमीना तुम्हारी सोच से भी परे गुरू में बहुत बुरा हूँ ©Vivek Jain

#Nojoto #own #Support

#darkness

People who shared love close

More like this

Trending Topic