में हैरान हूँ परेशान हूँ में हर जगह हारा हूँ मुझ से कुछ नहीं होगा में हालतों का मारा हूँ
इंसान तो दूर की बात है यहाँ शफरी भी ना आती में समुद्र को वो बदनसीब किनारा हूँ
रूठा में जब किसी ने गले नहीं लगाया गुरू तब से में बतमीज और लड़का आवारा हूँ
जिस्मों से मोहब्बत होने लग गई है
दिल से अक्सर पूछता हूं क्या में तुम्हारा हूँ
सब खुश रहे दिल यही तो दुआ करता है सबकी खुशी के लिए टूट जाऊं में वो सितारा हूँ
सबके सामने बहुत अच्छा और तन्हा कमीना तुम्हारी सोच से भी परे गुरू में बहुत बुरा हूँ
©Vivek Jain
#Nojoto #own #Support
#darkness