तुम कोन हो ?
तुम हमसे बहुत दूर रहते हो, तो तुम पड़ोसी तो नही
तुम्हे बचपन से देखा जरूर है, तो तुम अनजान तो नही
तुम खुली किताब की तरह हो ,पर फिर भी तुम्हे जानते नही
तुम कोन हो?
हालचाल तो अनजान भी पूछ लेते है,
तबियत ठीक होने के बाद तो पड़ोसी भी "अब कैसे हो" पूछ ही लेते है
हमे भाई तुम्हे बोलने का अधिकार तो है नही, तो तुम भाई तो नही
तुम कोन हो?
तुम्हारे साथ बैठकर कभी गपशप नही की
बेफिक्र होकर तुम्हारे साथ कभी वक्त नही बिताया
hi , 👋 hello कभी ठीक से किया नही तो तुम दोस्त तो नही
तुम कोन हो?
बात करना चाहते हो पर सबके सामने रिप्लाई देने में शर्माते हो
सवाल बहुत है पर पूछने से हिचकिचाते हो
मेरे नाराज होने से तुम्हे फर्क पड़ता है ,बात बात पर sorry बोलते हो
प्यार ,मोहब्बत हमे समझ आता नही, तो तुम lover तो नही
तुम कोन हो?
©Suman Rathore