White कहेती है।
कि तुम्हे खोने के बाद हमे कोई और नहीं मिला
ऐसी कोई बात नही है।
और हर रोज तुम मेरे सपने में ना आए हो
ऐसी कोई रात नहीं है।
और कहती है।
मैंने फिरसे दिल लगा लिया है किसी और को
फर्क बस इतना है, तुम दूर रहकर भी इश्क जता लेते थे,
बो पास रहकर भी इश्क नहीं जता पाते
कहेती है ओम उनमें तुम्हारे जितने जज़्बात नहीं है।
©omkar432
#rajdhani_night #hunarbaaz #Broken💔Heart