White दोस्ती दे साथ कदम कदम पर,दोस्त थामे हाथ सदा साथ चले,दोस्ती में कोई छोटा बड़ा नहीं होता,दोस्ती कंधे से कंधा मिलके चले,एक थक के हार जाए जिंदगी से दूजा हिम्मत बंधा के साथ साथ चले,लोग कहते लड़का लड़की दोस्त नहीं बन सकते,अगर दोस्त रामा जी जैसा साथ निभाने वाला मिले,दोस्ती भी इस दुनिया में बे_मिसाल बने,हारी हुईं कस्ती का किनारा हे दोस्ती,लड़ते तूफानों से पार करादे दोस्ती, डगमगाती कस्ती का एक ठहराव हे दोस्ती,रोती हुई आंखो को हंसा दे दोस्ती,बनके पथवार कस्ती किनारे लगादे दोस्ती!!
©꧁༒हीना༒꧂
#दोस्तीअनमोलहै