White मैं सुदर्शन गुप्ता मुझे पता है कि मैं क्या कह रहा हूं ऐसे तो कोई गरीब नहीं है मगर लोग कहते हैं की गरीबी गरीबी गरीबी गरीब कोई होता नहीं है देखा जाए तो उसके शरीर जो है वह करोड़ों अरबो रुपए की होती है क्योंकि इस शरीर से वह कमाता है और कहता है कि मैं गरीब हूं इसलिए इंसान गरीब नहीं होता है मैं जिस घर में जन्म लिया हूं चाहे लोग गरीब आहे मैं बहुत खुश हूं उससे भी खुशी मुझे यह होती है कि मैं कलयुग में जन्म लिया या हूं और मैं अपने मां-बाप को लाख-लाख धन्यवाद देता हूं कि ऐसे समय में मेरी जन्म हुई है
©Sudrshàn Gupta
#sad_quotes