White
कलयुग के परिवार
आज सब खुद ने आछे,
अर दूसरे ने गलत बत्तावे सै,
अर यो लालच इतनी,
भुंडी तरियां फैल लिया,
की आज 100 मे त 90 परिवार,
आपस में लड़ते पावे सै,
एक एक गज खातर,
भाई भाई त लड़ रहा सै,
अर बिना किसी बाता के भी,
इल्जाम एक दूसरे पे धर रया से,
समझ नहीं आता मनने,
सब अपने बेटा ने तो मिल कै,
रहना सिखावे से,
अर के कहूं आगे जो कहना चाहूं,
शायद वो सबने समझ में आवे सै।।
©Neeraj Saroha
कलयुग के परिवार
#परिवार
#रिश्ते
#sad_quotes