सुनो क्या तुम्हे सच में लगता है कि,
मैं उसको भूल गया हूं ,
भला अब तुम ही कहो ये कौन मानेगा,
की मैं उसको भूल गया हूं,
किसी भी चीराग़ के बस में धुआं नहीं होता
जो आंखों से देखले मुझको
में वह लफ़्ज़ हूं जो कभी
किसी की दास्तां का हिस्सा नहीं होता
मिला दी ख़ाक में जिसने बहारें
भला उसे कहा फूलों में तोला जा रहा है
जिसे महसूस करना चाहिए था
उसे आँखों से देखा जा रहा है
तुझे क़तरा भुलाने की पडी है
जरा दो घड़ी देख तो ले
तेरे हाथों से दरिया जा रहा है
@_k7chbaateindilki_
©Reena Patel
#आओ #बैठो #पास #मेरे
#nojohindi #Love #Like
#Reenapatel #kuchbaateindilki💕💕