वो मासूम हिरनी जैसी आंखे जिनमें मेरे प्रति प्यार झलकता हो!
बिना कुछ कहे सबकुछ कह जाती हो,वो मनमोहक आंखे !
वो प्यार की नशीली आंखे, जो दिल को मदहोश कर देती हो ! खूबसूरत महबूबा की वो आशान्वित आंखे,जो प्यार की राह में फूल बनकर रहती हो !
वो मुझसे खफा आंखे, जिनमे मुझे प्यार दिखाई देता हो!
वो काजल भरी आंखे जिनको देखकर पूरा जमाना और चांद भी जलता हो
हां, मैं उन कातिल निगाहों वाली आंखो का दीवाना हूं
💖✍️Narris Gurjar
©Narris Gurjar Abhaneri
#ankhe @Manoj kumar Neeraj ♛ Sudha Tripathi Babita Kumari @Preeti Aggarwal