कुछ दिल्लगी तुम करो,
कुछ दिल लगाना हम सिखाए।। कुछ गुस्सा तुम करो,
कुछ जलना हम सिखाए।। कुछ इशारा तुम करो,
कुछ आंख मिलाना हम सिखाए।। कुछ साथ तुम बैठो,
कुछ वक्त पे आना हम सिखाए।। कुछ ख्याल तुम रखो,
कुछ डांटना हम सिखाए।। कुछ गुस्सा तुम करो,
कुछ जलना हम सिखाए।। कुछ प्यार तुम करो,
कुछ गले लगा ना हम सिखाए।।