हिरे को कुछ केहना था अपनी चांदनी से
दिल की बात मगर केह नहीं पाया
जो बात जुबान से केह नहीं पाया
उसे अपने खून से कागज पर लिख दिया
मगर जब पता चला चांदनी अपने सपने ,
मंजिल और कामयाबी की ओर चल पड़ी है
थो अपने दिल की बात ना कहना हि सही लगा
जो प्रेमपत्र अपने खून से लिख था वो प्रेमपत्र
उसने अपने दिल के संदुक में ही समाया
क्यों की हिरे ने चांदनी की कामयाबी अपनी कामयाबी मान लिया
©Maheshwar Dikonda
#One_sided_love 💖
#ektarfapyaar 💞
#true_love 💕
@suman