कोई तुम पे कितना भी हसें
कितनी भी टिपनी करे
उसे कुछ भला बुरा मत कहो,
अगर जवाब ही देना है
तो अपने यश से दो
अपनी कामयाबी से दो,
ताकि उसे भी अपने व्यवहार पर
शर्मिंदगी महसूस हो,
जवाब देना है तो ऐसे दो
ये गाली गलौछ करना
मारपीट करना, झगड़ा करना
जवाब देने के सही तरीके नहीं है ।
©Suraj Dhunde
#standAlone #कुछ_अनकही_बातें #विचार