तुमसे प्यार हुआ करता था,
अब तुम पर प्यार नहीं आता!
तुमसे बात कर लूं यह भी मन में
ख्याल नहीं आता,
दिल में ख्याल तो बहुत आते हैं पर
तुम्हारा ख्याल नहीं आता!
दिल में जगह है जो तुम्हारे लिए उसे
किसी और को देने का ख्याल नहीं आता,
जवाब आते हैं सब के पर तुम्हारा जवाब
नहीं आता!
क्या तुम्हें मेरा ख्याल नहीं आता!!
©om patil writer
#tootadil