Unsplash ख़ूबसूरत तो वो शख्स हमें बाद में लगा , सबसे पहले मुझे उसके किरदार से मोहब्बत हुई
उसकी बातों में सच्चाई है, उसके दिल में मेरे लिए प्यार है जो मुझे आकर्षित करता है।
उसकी मुस्कान में एक जादू सा है, उसकी आंखों में एक गहराई है , जो मुझे उसके ओर खींचती है
मैने उसके साथ बिताए हर पल को याद किया, हर बात को सुना और हर खुशी को महसूस किया
वो शख्स मेरी जिन्दगी में एक नया रंग लेकर आया, नया अहसास लेकर आया और ढेर सारा प्यार लेकर आया
अब उसके बिना सब कुछ सूना सा लगता है ।।
©Akriti Singh
#lovelife