जब कोई आप का साथ ना दे और आपकी तकलीफ में भी वो खुश हो समझ लेना वो अपना नहीं हो सकता है,वो ना कभी अपना था या थी,क्योंकि अपने अपने होते हैं आपके हर दर्द से पहले उन्हें अंदाज़ होता है, तो उनके बहकी की बात पर विश्वास मत करना,दिल है
मानता नहीं जिसे अपना मन लेता तो उसकी बहकी बेहकी बातें दो शरबती सी लगती है..
©Shubh Samridhi
#apne_praye