Black थक कर तेरी जुल्फों के साए में यूं बैठने को दिल करता है,
जैसे, शाम ढलते ही हर कश्ती का सहारा साहिल होता है,
ये राहें इश्क कभी यहां जाती है कभी वहां,
जो अगर कभी भटके तो तुम्हारी आंखें ही कातिल होता है;
हमने कब कहा अपने दिल में जगह दो मुझे,
तुम अपनी बाहें भी फैला दो तो वही मंजिल होता है।
©Shivam Singh Rajput
#Morning #प्यार #Love #लव