White यह एकांत जो हमें ,
हमसे मिलाता है ।
यह एकांत जो हमें ,
जीना सिखाता है ।
यह एकांत जो हमें ,
शक्तिशाली बनाता है ।
यह एकांत जो हमारे ,
गुणों को बाहर लाता है ।
यह एकांत जो हमारे ,
ह्रदय में चैन लाता है ।
और धीरे धीरे यह ,
हमारे जीवन का ,
महत्वपूर्ण भाग बन जाता है ।
होता यह नितांत अपना ,
दिखाता प्रतिदिन नया सपना ।
सारी चिंता यह मिटाता ,
ह्रदय में भाव सुंदर जगाता ।
हां यह एकांत ----
अपना निजी एकांत ।
शीर्षक - एकांत
प्रगति दत्त
©Pragati Dutt
# एकांत