41 साल के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए 184 मैचों में सबसे ज्यादा 695 टेस्ट विकेट लेने बॉलर हैं. साथ ही वो दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी हैं. यदि वो राजकोट टेस्ट में 5 शिकार और करते हैं, तो टेस्ट करियर में अपने 700 विकेट भी पूरे कर लेंगे.
©LoVE fOr eVer
#loversday