"दुनिया के तमाम शोर के बीच
मेरे पिता का मौन और
मेरी माँ की माथे की लकीरें
मुझे याद दिलाया करती हैं की
मेरी सफलता कितनी जरुरी है....
और फिर इसके बाद मुझे दुनिया के किसी भी मोटिवेशन की जरूरत नहीं पडती,
मेरे हालात ही मेरे मोटिवेशन है...!!
©खुद से मुलाकात!...yad1shi"