White मैं चाह कर भी उसे अपना नहीं बना सकता. हर मोहब्बत मुकर्रर हो यह जरूरी तो नहीं.
हर चाहत पूरी हो यह जरूरी तो नहीं. वह दूर का सितारा है
मैं चाह कर भी उस तक नहीं पहुंच सकता वह दूर का सितारा है
जो मुझे अपना बना गया मेरी यह जिंदगी अधूरी ही सही
मेरे ये जज्बात अधूरे ही सही मेरी यह मोहब्बत अधूरी ही सही
वह दूर का सितारा है... दूर का
©Rahul Mahawar
#love_shayari