"हिंदी दिवस हिन्दी हमारी मां है,
उर्दू हमारी माँ-सी है,
दोनों को ही अपनाया
हम वह भारतवासी हैं ।
हिन्दी मेरी शान है,
हिन्दी मेरी जान है,
बेटा हूं मैं हिन्द का
हिंदी मेरा अभिमान है।
हिन्दी में मैं खेला हूं,
हिन्दी में ही पला हूं,
हिन्दी मेरे रोम रोम में
हिन्दी मेरी पहचान है।
सुमित मानधना 'गौरव'
©SumitGaurav2005"