फिल्मों में उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई थी. अपना पहला टीवी कमर्शियल एड उन्हें डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी की वजह से मिला था. इसके बाद एक्टर उनके साथ ही फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम दिया. बाद में ये TVF चैनल की का बड़ा चेहरा बन गए थे. नवीन ने एक से बढ़कर एक वेब सीरीज बनाईं. उसमें एक्टिंग की और दर्शकों के बीच छा गए.
©LoVE fOr eVer
#holikadahan