#NojotoVideoUpload बहराइच के महसी में हुए दंगे के | हिंदी वीडियो Video

"#NojotoVideoUpload"

बहराइच के महसी में हुए दंगे के 26 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बहराइच के महसी में 13 अक्टूबर को महाराजगंज में घटित घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में पुलिस की प्रभावी कार्यवाही में 26 व्यक्तियों को समुचित धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस जांच में अलताफ पुत्र असलम, अनवर हुसैन पुत्र अंसार अहमद , तालिब पुत्र जहिद, नफीस पुत्र रमजान , नौसाद पुत्र आमीन, सलाम बाबू पुत्र मुनऊ , गुलाम यश पुत्र दानिश, अनवार अशरत पुत्र मो० तुफैल, मोहम्मद एहशान पुत्र मोहमद अली,
मोहमदअली पुत्र मुहमद शफी, दोस्त मोहम्मद पुत्र नजीर अहमद , जाहिद पुत्र अब्दुल शाहिद, शुद आलम पुत्र गुलाम सैय्यद, इमरान पुत्र नसीम , जिशान अदिल पुत्र नसीम, रिजवान पुत्र तलीफ, फुलकान पुत्र लती, इमरान पुत्र लतीफ, समसुद्दीन पुत्र अयुब, इमरान पुत्र अनवर, मेराज पुत्र भग्गन, आमीर पुत्र पीर आमीर, शाहजादे पुत्र गुलाम,मौसीन पुत्र नसीम, शहजादे पुत्र शमीम, सलमान पुत्र शमीम,
निवासी गण कस्बा महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच को आरोपी पाया गया है जिन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

People who shared love close

More like this

Trending Topic