बदलते रंगों में खिलती हुई नौका, तैरती हुई बादलों के साथ लहराती हुई झोंका। उड़ते हुए फिरती है वह नदियों के किनारों पर, रंग-बिरंगे पंखों से सजा हुआ, उन्हीं का नाम है किंगफिशर।
उसकी हरकतों में होता है आकर्षण, खूबसूरत अंदाज से होता है निर्वाण। बच्चों के साथ उड़ने की भी फुर्सत मिलती है, प्रकृति के संग वह सुखद जीवन जीती है।
दूर-दूर से उसकी दीवानगी देखी जाती है, लेकिन उसके सामने सब वाह-वाह करते हैं। क्योंकि जादू से भी कम नहीं होती उसकी निगाहें, जो जीत लेती हैं सबका दिल और हो जाती हैं सबकी मोहब्बत की बहार।
इसीलिए हम उसे नहीं बना सकते अपना, देते हैं उसको आदर और सम्मान का पावना। क्योंकि हम समझते हैं, उसकी जड़ों में होती है संस्कृति की महक, और उसकी पंखों में बसती हैं प्रकृति की सुंदरता की दहक।
©Lalit
#kingfisher