White किसी ने लुटा भी तो छुपाया नही
ना समझ ने सरयाम कर दिया,
हमे लगा लूटा है तो अपने पास रखेगा,
बेवकूफ ने सरे बाज़ार बदनाम कर दिया।
लूट भी गए टूट भी गए अब ना कोई मोल रहा,
ऐसे चोर के हाथों लूटे जो एक दम से बकलोल रहा।
हीरे की कीमत सच में एक जौहरी को पता है,
हम एक चोर के हाथों लूटे यही अपनी खता है।
*****
सतीश कौशल
©Satish Kaushal
#rajdhani_night