दिलकशी में डूबा ये सारा जहां है
डूबे है चांद सितारे है डूबे
कान्हा की दिलकश दीदार में डूबे
राधा रानी में डूबे
व्रज नंदन बिहारी के लिए झूमे
जय श्री राधे श्याम गाने में झूमे
राधा नाम पर झूमे
जय जय श्री राधे बोले
श्याम के प्यार में घूमे
वृदावन घूमे बरसाने घूमे
नंद के गांव भी घूमे
मथुरा भी घूमे
गोवर्धन में झूमे
जय जय श्री राधे श्याम बोले।।
©insta@words from heart99