Part - 1
Male
दिल की चाबी यहां डालो
दरिया है हमारा दिल सनम,
निगाहें चुराना कहां से सीखा है
तुमने ए मेरे संग दिल सनम ।
दिल मेरा खुद से ही जुदा हो गया,
जब से तेरी मुस्कान पर फिदा हो गया,
वैसे भी हम तो रखते हैं
अपना नर्म दिल सनम ।।
©Sanjay Singh
दिल की चाबी #Shayar #Shayari