Shaam, Shayari Aur Jaam - By Divyankar Shukla 'Dev'
Sunday, 25 October | 07:00 pm
Price: ₹49.00
Expired
शायरों की है अपनी ही अलग दुनिया और उनके अपने अलग से काम, पन्नों पर लिखते रहना कभी मेहबूब की ऑंखें का चर्चा और कभी लिख लिखकर मिटाना उसका नाम ! अपने ही थोड़े उलझे थोड़े सुलझे से ख्यालों में खोये रहते हैं ये सुबहो शाम, लिखने के बदले कुछ ना मांगे, बस लिख जाएँ कुछ छी शायरी, खूबसूरत शाम और मेहबूब की आँखों का एक प्याला जाम ! शायर वाकई में कुछ इतने ही सरल और दिल अजीज होते - मन करता है की बस सुनते रहो !😍❤️
लखनऊ शहर के बैंक अफसर और युवा शायर Divyankar Shukla 'Dev' लेकर आ रहे हैं एक बेहद खूबसूरत लाइव पोएट्री शो जिसका नाम है "SHAAM, SHAYARI AUR JAAM" ! जिसमे देव भाई अपनी बेहद उम्दा आवाज, और अंदाज में हमें इश्क़ मोहब्बत, शाम, मुलाकात, इंतज़ार, जुदाई जैसे मअसलों पर शायरी सुनेंगे ! और साथ ही होंगे ढेर सारे हंसी ठहाके से भरे मजेदार किस्से ! यकीन मानिये जो भी एक बार इस शाम का हिस्सा बन जायेगा, उसको ये शाम और हर शब्द हमेशा याद रह जायेगा !😍🔥
कब जीते रहोगे या जिंदगी आम, आओ आज इस खूबसूरत शाम, हो जाये शायरी और एक ज़ाम ! तो आज ही शो बुक करें !🤩🥳🔥